


बिहपुर- बभनगामा में पठान टोला निवासी मोहम्मद ज़ुबैर और मोहम्मद बबलू एक बच्चे को पीट रहे थे.वही अपने बासा पर बैठे मोहम्मद सोनू ने कहा बच्चे को मत मारो। इतना कहने ही ज़ुबैर और बबलू ने सोनू ,मंटू और उसकी दादी बाटो देवी को मारना शुरू कर दिया.जिसमें सोनू और बाटो देवी घायल हो गई.घायल सोनू ने थाने में केस करने को लेकर आवेदन दिया हैं. उधर कुछ लोग सड़क जाम करने के फिराक में थे. लेकिन बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया और खदेड़ कर भगाया.
