छापेमारी में इंस्पेक्टर ,बिहपुर थानाध्यक्ष और झंडापुर ओपी प्रभारी थे शामिल
बिहपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर शराब बेचने से बाज नही आ रहे हैं.शराब तस्कर तरह -तरह के हथकंड़े आजमा कर शराब बेचने में जुटे हैं.पुलिस भी उसके मंसूबे पर पानी फेर तस्कर को दबोच रही हैं.अमरपुर में शराब की सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार अमरपुर पहुंचे और शराब की तलाश में जुट गये.
वही काफी मशक्कत के विकास चौधरी के खेत में जमीन के नीचे दबा कर रखे शराब को बरामद कर लिया और मौके से एक तस्कर को भी दबोच लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मेकडॉवल नंबर एक का 750 मिली का 136 बोतल ,180 मिली का 60 बोतल और रॉयल चार्ज 180 मिली 49 बोतल शराब बरामद हुआ हैं और एक तस्कर छोटू साह को दबोच लिया.पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही हैं.