


आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाल भारती में योग कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पवन कुमार सर्राफ, अमरचंद टिबड़ेवाल,अजय कुमार रुंगटा, बनवारी लाल चौधारी, अभय प्रकाश मुनका, कमलेश कुमार अग्रवाल एवं मुरारी लाल पंसारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।

योग प्रशिक्षक संजय कुमार मावंडिया के योग संचालन में छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों, योग साधना परिवार के सदस्यों आदि ने भाग लिया। वहीं मौके पर अंकित रौशन, मुरारी कुमार, रीमा, सुमन ,राखी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अवंतिका, खुशी कुमारी, करिश्मा, मेघा गुंजन, विष्णु कुमार, दिव्या चिरानियाँ की योग प्रस्तुति सराहनीय थी । योग साधना परिवार के शिव कुमार डोकानिया, महेश कुमार शर्मा तथा अनुराग कुमार पंसारी ने विभिन्न प्रकार के योगों का कुशल प्रदर्शन किया ।

मौके पर उपस्थित समुदाय ने बच्चों द्वारा योग प्रर्दशन का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। मौके पर अभय प्रकाश मूनका,नरेश कुमार केडिया, रमेश कुमार चौधारी, मुरारी लाल पंसारी ने पुरस्कार वितरण कर सबों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
