खरीक थाना क्षेत्र के स्थानीय में सोमवार को नव विवाहिता को प्रताड़ित करने और गले में फांसी लगाकर जान मारने का प्रयास करने की सूचना मिलने पर महेशखूंट से आए मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गए.कई लोगों के सर फट गए और कई लोगों को अंदरूनी गंभीर चोटें आई है. जख्मी लोगों में खगरिया महेशखूंट के झिकतिया गांव निवासी मो. ग्यास, मोहम्मद अखलाक,इसमूल,शकीर समेत आधा दर्जन से अधिक पुरुष और महिलाएं शामिल हैं.
गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों का इलाज खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इस संदर्भ में खरीद थाना में खगड़िया महेशखूंट निवासी मोहम्मद ग्यास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें अठनिया निवासी मोहम्मद मंटू इस राफेल समेत अन्य लोगों को आरोपित किया है दर्ज प्राथमिकी में नवविवाहिता सुल्ताना की भाई में आरोप लगाया है कि उसकी बहन को शनिवार के दिन ससुराल वालों ने मिलकर गले में फंदा लगाकर फांसी लगाकर जान मारने का प्रयास किया किसी तरह विवाहिता ने बचकर मायके वालों को सूचना दी मायके वालों के आने पर पहले से घात लगाए ससुराल वालों ने जमकर धारदार हथियार फरसा और गरासी से हमला बोल दिया जिसमें कई लोग जख्मी हो गए इस संदर्भ में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.