नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव हो रहा हैं। कटाव से पूरे गांव के लोग सहमे हुए हैं। कटाव को लेकर गांव के लोग रतजग कर रहे हैं पता नहीं कब घर कटकर कोसी नदी में समा जाऐ। इसी तरह कटाव होता रहा तो अब्दुल गफ्फार, मु. सिद्दीक, मु. नजीर, मु. शकील, मु. मारूफ सहित दर्जनों लोगों का घर कभी भी कोसी नदी में विलीन हो जायेगा। गांव के मु. गफ्फार ने बताया कि जलसंधासन विभाग, अनुमंडल कार्यलय, जिला पदाधिकारी के कार्यलय का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूं।
कोई भी सुनने वाला नहीं हैं। कटाव को देखते हुए मंत्री रामसूरत राय स्थल पर पहुंच कर कटाव को अपनी आंखों से देखा था। उसके निर्देश के बावजूद कटाव निरोधी कार्य नहीं हो पाया। गांव को कटाव से बचाने के लिए फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य हो रहा हैं। यह कार्य उट के मुंह में जीरा के समान हैं। फ्लड फाइटिंग के तहत हो रहे कार्य कटाव रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा हैं।