विश्व योग दिवस के मौके पर नवगछिया में इस्माईलपुर गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों , सामाजिक संस्थाओं व हेल्थ व वेलनेस सेंटर सैदपुर में योग का अभ्यास किया गया. हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर आशा फेसिलेटर नीलिमा कुमारी, आशा कार्यकर्ता व बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में नमामी गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड में विभिन्न जगह योग का शिविर लगा कर लोगो को जागरूक किया। एवं योग से जीवन में कितना फायदा होता है इसके बारे में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज ने बताया आज जिस तरह से लोगों के बीच बीमारियां फैल रहा है इससे एक ही बचाव है योगाभ्यास उन्होंने कहा की.
अगर हम स्वस्थ जीवन जीना चाहते है तो कम से कम आधा घंटा योग करना जीवन में जरूरी है इस कार्यक्रम में नमामी गंगे, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून एवम wii के स्पेयर हेड टीम का सदस्य ललन दा एवम गंगा दूत स्पेयर हेड सदस्य राकेश कुमार,शिवा कुमार,सौरव कुमार,दिलखुश,अभिषेक,गौतम एवम योग टीचर निवास कुमार एवम युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।