5
(1)

नवगछिया में विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया और योग के लिये लोगों को जागरुक किया गया. नवगछिया के इण्टर स्तरीय उच्च विद्यालय में योग गुरु नायक चंद्रिका जी के नेतृत्व में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया.

सावित्री पब्लिक स्कूल में शिविर

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू के नेतृत्व में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्री साहू ने योग को वर्तमान समय में अधिक वैज्ञानिक और प्रासंगिक कहा. मौके पर कृष्ण कुमार साहू समेत अन्य भी मौजूद थे.

बाल भारती गौशाला रोड में शिविर

बाल भारती गौशाला रोड में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के संयुक्त तत्वाधान में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, डॉ अशोक केजरीवाल, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल, बालकृष्ण पंसारी, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. योग गुरु राजीव मिश्रा के नेतृत्व में सभी लोगों ने योग का अभ्यास किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के न्यासी अमरचंद टिबरेवाल, भगवती पंसारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष अभय मुनका ,लायंस क्लब के सचिव सुभाष वर्मा, विनोद चिरानिया, पप्पू चिरानिया, एवं शहर के बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में शिविर

बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में पवन कुमार सर्राफ, अमरचंद्र टिबरेवाल, अजय कुमार रूंगटा, डॉ बनवारीलाल चौधरी, अभय प्रकाश मुनका, कमलेश कुमार अग्रवाल, प्रचार्य मुरारीलाल पंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर योग प्रशिक्षक संजय कुमार मवंडिया ने योगाभ्यास कराया. कार्यक्रम में बच्चों अंकित, रौशन, मुरारी कुमार, रिया सुमन, राखी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अवंतिका, खुशी, करिश्मा, मेघा, गुंजन विष्णु कुमार, दिव्या चिरनियाँ आदि छात्र छत्राओं की भी भागीदारी रही. जबकि अच्छा करने वाले छात्र छत्राओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया.

गोपालपुर में विश्व योग दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर किया गया योग

गोपालपुर – विश्व योग दिवस के मौके पर गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों , सामाजिक संस्थाओं व हेल्थ व वेलनेस सेंटर सैदपुर में योग का अभ्यास किया गया. हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर आशा फेसिलेटर नीलिमा कुमारी, आशा कार्यकर्ता व बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई.

बिहपुर में मनसिक व शारीरिक मजबूती के लिये योग जरूरी

बिहपुर- मंगलवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रखंड मेंं विभिन्न जगहों पर योग दिवस मनाया गया.इसी क्रम मेंं ब्लॉक परिसर में योग गुरु वीरेंद्र कुमार ने योग के गूढ़ सिखाए .योग दिवस का शुरुआत बिहपुर -जमालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ने दीप जलाकर कर किया.इस मौके पर श्री दास ने कहा की मनसिक व शारीरिक मजबूती के लिए योग नितांत ही जरूरी हैं. उन्होंने कहा की आजकल के भागमभाग जिंदगी मेंं स्वस्थ रहने के लिये योग करने से ही निरोग रह सकते हैं।.वही जिप सदस्य मोइन राइन ,मुखिया मनोज लाल आदि ने योग किया.

नारायणपुर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में योगाभ्यास किया

प्रतिनिधि नारायणपुर : नेहरु युवा केन्द्र माँ दुर्गा युथ क्लब भ्रमरपुर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनवाइभी किशोर कुमार के नेतृत्व में भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में योग दिवसीय का कार्यक्रम किया गया. योग शिक्षिका अनुपम मिश्रा ने अनेकों प्रकार के योगासन करवाया. मौके पर सोनू गोस्वामी, मुकेश झा, ऋषभ झा, गुंजन ठाकुर, पारस कुमार, नितिन कुमार, नंदन कुमार, विशाल कुमार, कमलेश कुमार, गौरव मिश्रा, हर्ष कुमार, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने योग दिवस पर अपना भागीदारी निभाया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजन

नवगछिया के गोदावरी देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य लालबाबु राय के नेतृत्व में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया.

नेहरू युवा केन्द्र ने किया आयोजन

नवगछिया – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में नमामी गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड में विभिन्न जगह योग का शिविर लगा कर लोगो को जागरूक किया. इस अवसर पर राहुल कुमार राज, राकेश कुमार, शिवा कुमार, सौरव कुमार, दिलखुश, अभिषेक, गौतम एवं योग टीचर निवास कुमार एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.

इस्माइलपुर गांव में मनाया योग दिवस

नेहरू युवा केंद्र, भागलपुर के तत्वाधान में इस्माईलपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुरंजन कुमार द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गांव के युवा साथी प्रीतम कुमार, निरंजन कुमार, विपिन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: