नारायणपुर :
प्रखंड के बीरबन्ना चौक पर मंगलवार के दोपहर एक बजे मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी ने बीरबन्ना चौक से गुप्त सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया.जिसके विरूद्ध नीरा व्यापारी ने आरोप मद्य निषेद्य विभाग के पुलिस द्वारा गलत तरीके के गिरफ्तार कर गर्भवती महिला के साथ मारपीट किया. जिसके विरोध में चौक के चौदह नंबर सङक को टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. नीरा व्यपारी बसे पासी समाज के लोगों के द्वारा नीरा बेचने का काम वर्षों से करते हैं आ रहे लेकिन मध निषेध पदाधिकारी के द्वारा लगातार छापामारी कर वहां से लोगों को गिरफ्तार कर लेते है या उनको देखकर लोग फरार हो जाते है.
नीरा बेचने का लाइसेंस जीविका आँफिस के तरफ से रवि चौधरी,राजकुमार चौधरी, सीता राम चौधरी,जोगी चौधरी,बीरबल चौधरी,विवेक चौधरी को दिया गया है.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मद्य निषेद्य वाले आये और पकङ कर ले गये. उनसे बात करने पर बताया कि जांच कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कारवाई की जाएगी. प्रदर्शन कारी ने बातचीत कर समझा बुझा कर एक घंटा बाद आवागमन चालू किया गया.जीविका के बीपीएम ने आकर स्थानीय थानाध्यक्ष को बताया कि सात लोगों को नीरा बेचने का लाईसेंस दिया है.
वह लोग बिना स्थानीय पुलिस से संपर्क किये छापेमारी कर परेशान करते है. मद्य निषेद्य के द्वारा पकङने पर ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि उनका आरोप था कि वह लोग शराब पीया था. बीरबन्ना का हिगन चौधरी व बेगूसराय बहादुरपुर के मोहन चौधरी को लेकर भागलपुर गया. महिला पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट किया है.