नारायणपुर : -प्रखंड के दुधैला गाँव में परवल से लगा जमीन गंगा में विलीन हो गया. समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि सिकेन्दर मंडल ,शंभू मंडल ,उमेश मंडल चन्द्रशेखर मंडल व सुशीला देवी का जमीन गंगा में विलीन हो गया.तीन दिन लगातार बारिस के चलते गंगा में जलस्तर बढने से कटाव के कारण किसान ने कर्ज पर लेकर खेती बाडी की थी सभी बर्बाद हो गया.
उधर चौहद्दी गाँव के वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पुलकित मंडल ,निर्मल मंडल, शंकर मंडल ,शाहो मंडल सहित कुल लगभग पन्द्रह घर गंगा के कटाव के कारण लोग अपना अपना समान लेकर दूसरे जगह पलायन कर रहे है.वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि सभी लोग अपना अपना समान सुरक्षित जगह पर रख कर गंगा किनारे से दूर अपना आशियाना बनाया है.