रिपोर्ट :-निभाष मोदी/भागलपुर
पीरपैंती थाना में दोनों पक्षों पर हुई एफआईआर दर्ज
भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि बाबूलाल सिंह को दिनेश सिंह के पुत्र शंकर सिंह द्वारा लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया जिससे बाबुलाल सिंह बूरी तरह से जख्मी हो गया।जिसका उपचार कराने के लिए पीरपैंती थाना ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज दिया।
उपचार के बाद बाबूलाल सिंह पीरपैंती थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।साथ ही साथ दूसरे पक्ष से दिनेश सिंह ने भी एफआईआर दर्ज कराया है।बाबूलाल सिंह द्वारा बताया गया की दिनेश अवैध रूप से मेरे जमीन पर लगे पेड़ को काट दिया जिसका विरोध मैं किया तो दिनेश सिंह के पुत्र शंकर सिंह ने पीछे से सर पर वार कर दिया।
बाबुलाल ने दिनेश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाया है, उन्होने कहा कि दिनेश सिंह पीरपैंती थाना का दलाली भी करता है। उन्होने यह भी कहा है कि बिहार झारखंड बॉर्डर के मिर्जाचौकी बैरियर से रुपए वसूल कर पीरपैंती थाना प्रभारी और एसएसपी को भी पहुचाता है। इतना ही नहीं बल्कि पीरपैंती थाना प्रभारी दिनेश सिंह के घर पर शराब पीने भी आता है
पीरपैंती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया की दोनो पक्षों द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर दोषीयों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।