खरीक प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव के खिलाफ लगाए अविश्वास प्रस्ताव पर निर्धारित सोमवार को वोट डालने बोलेरो से आ रहे चार महिला समिति सदस्यों को कुख्यात अपराधियों ने बोलेरो चालक के कनपटी में थ्रीनट सटाकर अगवा कर लिया. इस संदर्भ में खरीक थाना में चोरहर समिति सदस्य नीरज यादव के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कुख्यात गुलशन यादव महेंद्र यादव प्रमुख पुत्र प्रवीण यादव प्रमुख के बड़े पुत्र प्रभास यादव का साला प्रखंड प्रमुख झाड़ यादव समेत अज्ञात चार पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
सूचक समिति सदस्य नीरज यादव ने घटना की सूचना नवगछिया एसपी और खरीक थानाध्यक्ष को दी.
घटना की सूचना मिलने पर बिहपुर इंस्पेक्टर एन एस चौहान और खरीद थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ तुलसीपुर में सघन छापेमारी कर प्रखंड प्रमुख के घर के बगल केला बागान एक कमरे से समिति सदस्यों को बरामद कर लिया गया.
जिन समिति सदस्यों को पुलिस ने बरामद किया उनमें धनपुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी गोटखरीक पंचायत की पंचायत समिति सदस्य श्यामा देवी, ढोढ़यादादपुर पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी, राघोपुर पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी और बोलेरो चालक सुकुमार मंडल शामिल है.
क्या कहते हैं अपहृत समिति सदस्य
अमृत समिति सदस्य पिंकी देवी श्यामा देवी बिना देवी और कंचन देवी ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया कि वे सभी डीलरों पर सवार होकर अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में शामिल होने प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे जैसे प्रखंड मुख्यालय मुख्य गेट के समीप पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी गुलशन यादव, प्रमुख पुत्र प्रवीण यादव,सूरज यादव और प्रमुख पुत्र प्रभास यादव का साला अन्य चार पांच अज्ञात अपराधियों के साथ मौके पर चार चक्का वाहन पर हथियार के मौजूद था. कुख्यात गुलशन यादव ने बोलेरो चालक सुकुमार मंडल के कनपटी में थ्रीनट सटाकर अपने कब्जे में ले लिया और कहा कि जैसा मैं कहता हूं वैसा करो नहीं तो गोली मार देंगे. हम लोग ऐसे डर गए उसके कहे मुताबिक चालक आगे बढ़ने लगा. अपराधियों ने उन सभी समिति सदस्यों को अज्ञात केला बागान में स्थित एक कमरे में बंद कर दिया. कुख्यात महेंद्र यादव ने अकीदतपुर के पंचायत समिति सदस्य गोपाल मंडल और गुड खरीक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति उमेश ठाकुर को अगवा कर लिया. पुलिस के भय से महेंद्र यादव ने अगवा समिति सदस्य और उसके प्रतिनिधि को कुछ समय बाद छोड़ दिया. प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव ने हम समिति सदस्यों को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे कुर्सी को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाओगे और प्रस्ताव में शामिल होगे तो गोली मार देंगे.
पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने समिति सदस्यों की बरामदगी को लेकर खरीक के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. तुलसीपुर में घटना में शामिल दो अपराधी अमन कुमार उर्फ राहुल पिता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव और राकेश कुमार 24 वर्ष पिता पुलकित यादव दोनों तुलसीपुर को एक थ्रींनट और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
अविश्वास प्रस्ताव में वोट डालने से रोका
प्रमुख झारी यादव ने अपराधियों की मदद से पंचायत समिति सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने से रोकने का काम किया जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात पहुंचा है.
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
समिति सदस्य नीरज यादव ने बताया कि अगर घटना में शामिल सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय एसपी कार्यालय और थाना परिसर के सामने धरना देने को बाध्य होंगे जरूरत पड़ी तो हम सभी समिति सदस्य सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा देने का काम करेंगे.
क्या कहते हैं वीडीओ
खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि निर्धारित समय पर समिति सदस्य नहीं आ सके जिसके कारण पर्यवेक्षक अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया द्वारा विधि व्यवस्था को मद्देनजर अविश्वास प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में सभी समिति सदस्यों को बरामद कर लिया गया है छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.