


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 04 में जल नल योजना के तहत मिलने वाला पानी एक साल पहले उद्धाटन होने के बाद भी अभी तक लोगों के घर तक नहीं पहुंचा है. ग्रामीण गब्बर यादव,पप्पू यादव,मुकेश यादव,संतोष कुमार वअभय यादव ने बताया कि संवेदक के द्वारा हमलोगों से अधार कार्ड लेकर मार्च 2021 में ही पानी देने का बात कह कर संवेदक अभी तक फरार है.वहीं पीएचडी विभाग के जेई मंटू कुमार ने भी कई बार पानी जल्द से जल्द चालू करने की बात कही थी.
