रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय मे भीरखुर्द पंचायत के सरपंच उदीत नारायण मंडल एंव ग्रामीणों द्वारा मध्य विघालय के शिक्षकों के स्थानतरण को लेकर आमरण अनशन के चौथे दिन एसडीओ धन्नजय कुमार ने आमरण अनशन कर रहे सरपंच उदीत नारायण मंडल एंव ग्रामीणों से मुलाकात करते हुये उनकी समस्याओं को जानते हुये कहा कि शिक्षकों कि जांच प्रताल करने के बाद शिक्षकों का स्थानतरण किया जाएगा।
लेकिन अनशनकारीयो ने कहा कि इस गांव के शिक्षकों को मध्य विघालय भीरखुर्द से स्थानतरण होने पर ही स्कूलों में अच्छी शिक्षा हो पाएगी।गांव के शिक्षकों के होने से स्कूलों में दादागीरी एंव मनमानी होने से स्कूलों मे पठन पाठन नहीं होने पर बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो रहा हैं।जबतक गांव के शिक्षकों को मध्य विघालय भीरखुर्द से स्थानतरण नहीं किया जायगा तबतक अनशन जारी रहने कि बात कही।
तभी एसडीओ धनंजय कुमार, विडिओ मनोज कुमार एंव शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती भी शामिल थीं ।इस दौरान भीरखुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुधीर कुमार,भीरखुर्द पंचायत के ग्रामीण पंकज कुमार,अन्नु कुमार,पप्पू कुमार,महेश ठाकुर,अनिता देवी,किरण देवी, उपसरपंच सबनम देवी सहित इत्यादि ग्रामीण मौजुद थे।