नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी एवं पकरा गांव के बगीचे एवं झाड़ी से पूर्व में भी कई बार बम की बरामदगी हुई है. कुछ वर्ष पूर्व तेतरी गांव में लावारिस अवस्था झाड़ी में बम पड़ा हुआ था. झाड़ी में पन्नी में पड़े बम को भी एक बालक हाथ मे लेकर खेलने लगा था. जिससे उसके हाथ मे ही बम फट गया और बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने घटना स्थल से पन्नी में रखे बम को भी बरामद किया था. पिछले दिनों भी तेतरी गांव के एक बगीचे से आधा दर्जन बम नवगछिया पुलिस ने बरामद किया था. बम तेतरी गांव के एक बगीचे में झोले में रख कर पेड़ से टांग कर रखा गया था. बम से भाड़े उस झोले को एक महिला ने खोल कर देखा और इसके बाद स्थानीय लोगो को दिखाया तो बम को पहचान कर लोग सतर्क हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने बड़ी सावधानी से बम को वहां से ले गई। जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ.
अगर बम से भाड़ा झोला भी बच्चों के हाथ लग जाता तो उस दिन भी किसी अप्रिय घटना हो सकती थी. तेतरी एवं पकरा गांव के बगीचे व झाड़ी में आए दिन बम मिलने से इलाके के लोगो मे दहशत का माहौल हैं लोग डरे सहमे है। स्थानीय लोगो का कहना है कि गांव के बगल में ही बगीचा है. जहां गांव के छोटे बड़े बाल बच्चे निर्भीक होकर बगीचा जाते हैं। ऐसे में अपराधियों द्वारा बम रखा जा रहा है जो खतरे से खाली नहीं है. बगीचे में इस लावारिस अवस्था मे बम होने से कोई भी बम का शिकार हो सकता है. स्थानीय लोगो का कहना है कि तेतरी पकरा में कहीं न कही स्थानीय स्तर पर इस तरह का बम बनाने का अवैध व खतरनाक काम अपराधियों द्वारा किया जा रहा है. जिस कारण इसी क्षेत्र में लावारिस अवस्था मे बम बरामद हो रहे हैं और लोग इस बम के शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगो ने बगीचे में बम रखने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.