नवगछिया – ओलंपिक दिवस के अवसर पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र नवगछिया में प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में ताइक्वांडो पुमसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षाविद कृष्ण कुमार साहू , कवि पिंटू कुमार यादव, समाजसेवी संजय कुमार सुमन, अभिषेक कुमार के द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए समय पर अपने प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण लेना चाहिए और साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तब जाकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में पदक जीतते और अपने देश अपने समाज का नाम रोशन करते हैं. पदक विजेता खिलाड़ी का सूची इस प्रकार है.
सब जूनियर वर्ग में हरिओम कुमार (गोल्ड मेडल), युवराज कुमार (सिल्वर मेडल), कैडेट वर्ग अंबिराज (गोल्ड मेडल), पीयूष राज (सिल्वर मेडल ),जूनियर वर्ग में शिवम कुमार ((गोल्ड मेडल ),सक्षम सागर (सिल्वर मेडल) ,सीनियर वर्ग में प्रियांशु कुमार (गोल्ड मेडल ),जूनियर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी (गोल्ड मेडल), अनन्या वत्सलया(सिल्वर मेडल), सीनियर बालिका वर्ग में मीनाक्षी कुमारी (गोल्ड मेडल ),तानिया वत्सलया सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर शिक्षाविद रामकुमार साहू , समाजसेवी रामसेवक भगत, संतोष सिंह, गौतम यादव ,उमेश कुमार, सुमित कुमार ने बधाई एवं शुभकामना दिए.