


नारायणपुर : प्रखंड के मघुरापुर निवासी उत्तमा देवी ने अपने पुत्र रामचंद्र कुमार ,मनीष कुमार,गुलशन कुमार व पुत्र वधु इंदो देवी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि पीडित के दो पुत्र के बीच जमीन विवाद है मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
