3
(2)

भागलपुर/निभाष मोदी

बिहार में मानसून का प्रकोप जारी है।उस कड़ी में अगर इलाकाई समस्या पर गौर करें तो भागलपुर से कहलगाँव और आगे पीरपैंती तक का एनएच 80 पिछले 20 वर्षों से जख्मी हुआ पड़ा है। इलाके के एमएलए और एमपी भी आम जनता को भरोसा देते थक गए हैं। कलतक एनएच 80 की मरम्मती कराने वाले ठेकेदार पवन यादव आज कहलगाँव के बीजेपी एमएलए हैं। एनएच 80 के किनारे रहने वाले अजय कुमार आज जेडीयू से एमपी हैं।

दोनों की तरफ से सदन में समस्या को रखा भी गया, लेकिन आज भी एनएच 80 की दयनीय दशा जस की तस बनी हुई है। भागलपुर से कहलगांव एनएच 80 की स्थिति खराब हो चुकी है। खराब सड़क की बजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। घटना दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क की बजह से बच्चों को स्कूल नही पहुचा पाते हैं।

जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलते हैं। भागलपुर सासंद अजय कुमार ने कहा कि हमने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद 90 दिनों के अंदर एनएच 80 को बना देंगे। लेकिन तीन साल हो गया सड़क का निर्माण नही हो सका। खानापूर्ति के लिए सिर्फ पिचिग कर दिया जाता है। आम जनता में अजय और आम जनता का एमपी अजय क्या कह रहे हैं…सुनिए।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: