लोग तोड़कर हटा रहे अपने घरों को
बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर में कोसी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं।कोसी का कटाव गुरुवार को स्थिर रहा ,पर शुक्रवार को कटाव देखा गया. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस प्रतिनिधि शिवशंकर दास ,वार्ड सदस्य जनीस बैठा और सचिव रविशंकर यादव ने बताया की कोसी का कटाव गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।
स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो रूम कोसी में झूल रहा हैं. जो किसी भी समय कोसी के पेट में समा सकती हैं.बिहपुर सीएचसी के बीसीएम मोहम्मद शमशाद आलम ने बताया एतिहातन अस्पताल को खाली किया जा चुका हैं.इधर धन्ना शर्मा ,रोहित शर्मा ,सुमन शर्मा ,लखन रविदास ,बालेश्वर रविदास ,दिनेश रविदास ,कैलाश रविदास ,जगदीश रविदास ,लक्ष्मण शर्मा ,रंजीत शर्मा ,मंटू शर्मा ,धनेश्वर शर्मा और मनभरी शर्मा आदि ने अपना घर खुद तोड़कर हटाते दिखे.
ग्रामीणों ने बताया कहारपुर में हो रही कटाव की जानकारी सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को दिया गया हैं। कहारपुर के ग्रामीण डर व दहशत के माहौल में जीवन जीने को विवश हैं.लोग अपने घर को तोड़कर सुरक्षित जगहों पर ले जाने में जुटे हुये हैं.