भागलपुर/निभाष मोदी
अधिसूचना के मुताबिक नीतीश सरकार बिहार में जाति आधारित जनगणना कराई गई जनगणना के काम को पूरा करने की डेट लाइन फरवरी 2023 रखी गई है इसके अलावा जाति जनगणना के लिए 500 करोड़ रुपए भी खर्च किए जाएंगे बिहार राज्य के लिए विकास एक सीढ़ी है।
इसी बाबत भागलपुर में जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा आज जातीय जनगणना के फैसले के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार यात्रा कचहरी चौक भागलपुर परिसर से स्टेशन चौक तक निकाला। आभार यात्रा की अगुवाई पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन कर रही थी। उनके साथ में सुल्तानगंज के विधायक और जिला के प्रभारी राजफतमी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता यात्रा के दौरान मौजूद रहे।
वही कहकशां प्रवीण ने कहा कि जातिगत जनगणना हो जाने के बाद सभी जातियों के निम्न वर्ग के लोगों को सहायता पहुंचाने में सरकार को मदद पहुंचेगी वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस आभार यात्रा में जनता दल यूनाइटेड के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।