भागलपुर: सदर अस्पताल के डॉक्टर, जिला परिषद् के कर्मचारी, महमदाबाद में पिता, पुत्र और पुत्री सहित जिले में 126 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने से अस्पताल का आउटडोर मंगलवार को बंद रहेगा।
शहरी क्षेत्र में कुल 14 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अबतक 5636 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 4715 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि महमदाबाद के अलावा बहादुरपुर, तिलकामांझी, लोदीपुर, तहबलपुर, साहेबगंज के लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
सदर अस्पताल को किया जाएगा सैनिटाइज
सदर अस्पताल के डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने पर मंगलवार को आउटडोर बंद रहेगा। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि आउटडोर विभाग को सैनिटाइज करने के लिए बंद किया गया है। पांच लोगों को मिली छुट्टी
टीटीसी कोविड सेंटर में भर्ती पांच लोगों छुट्टी मिली है। 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें सेंटर में भर्ती किया गया था। स्वस्थ होने पर सोमवार को उन्हें छुट्टी दी गई।