बिहपुर- भाजपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत शनिवार को मधुसूदन इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के हॉल में शनिवार को आपातकाल की बरसी को भाजपाइयों ने काला दिवस के रूप में मनाया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद मंडल और मंच संचालन प्रो भोला कुंवर ने किया .वही मुख्य अतिथि विधायक ई शैलेन्द्र ने कहा आज ही के दिन 47वर्ष पूर्व कांग्रेस ने सत्ता के लालच में आपातकाल थोप दिया था.
आपातकाल देश के प्रजातंत्र पर किया गया सबसे बड़ा कायराना हमला था.मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ,पूर्व सांसद अनिल यादव,जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास ,राजेश यादव ,अजय सिंह कुशवाहा ,जिला महामंत्री अरविंद चौधरी ,नीलांबर झा ,अजीत पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र का मखौल उड़ाया है.
भारतीय लोकतंत्र में 25 जून 1975 का वह काला दिन कांग्रेस की निरंकुशता के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. कांग्रेस की निरंकुशता के कारण एक तरफ जहां देश के विरोधी दलों के लोकप्रिय नेताओं को जेल जाना पड़ा। वहीं, पूरी दुनिया में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाया गया.वही मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,चंद्रकांत चौधरी समेत कई अन्य मौजूद थे.