नवगछिया आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर आगामी 12 व 13 जुलाई को नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज परिसर में श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में होने वाले विराट श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार की शाम बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के बहुद्देश्यीय प्रशाल में दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जहां योगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के सचिव तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने की।
इस बैठक में स्वामी शिवप्रेमानंदजी, स्वामी मानवानंद जी, स्वामी कुंदन सिंह, पंडित प्रेम शंकर भारती, कौशल बाबा,पंडित शंभु शास्त्री, शैलेश कुमार, सराफ कॉलेज के प्राचार्य मो. नईम उद्दीन, लेखापाल विनोदानंद मंडल, अमरजीत सिंह, राघव प्रसाद सिंह, तुषार कांत झा सहित भारी संख्या में गुरुपूर्णिमा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य गण एवं श्रद्धालु मौजूद थे। गुरुपूर्णिमा की सफलता को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं अगली महत्वपूर्ण बैठक 3 जुलाई को और अंतिम बैठक 10 जुलाई को बनारसीलाल सर्राफ कॉलेज परिसर में ही होगी।
यह जानकारी बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में श्रीशिवशक्तियोगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम 22 वर्षों से लगातार छोटे बड़े रूप में होता आया है। इस बार काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन आने की संभावना है।
सभी सक्रिय श्रद्धालुओं और भक्तजनों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दिन वरीय कार्यकर्ताओं, निःशक्त, वृद्ध, लाचार, बाहर से आये विशिष्ट अतिथि को प्राथमिकता देनी है। लाइन में लगे श्रद्धालुओं के लिए जल, चाय, शर्बत, फल इत्यादि की सुविधा रहेगी। दर्शन में प्रसाद लेकर आने वाले श्रद्धालुओं से प्रसाद पहले ही जमा ले लिया जायेगा। जिससे अन्य श्रद्धालुओं को जल्द दर्शन व पूजन का लाभ मिल सकेगा। जहां मौके पर छोटे, मझले और बड़े साइज के पोस्टर का वितरण भी किया गया। नवगछिया और भागलपुर के अलावा सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार सहित कई जिलों के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद थे।