नवगछिया – आइसा, आरवाइए ने बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सकुचा में आपातकाल की वर्षी को काला दिवस के रूप में मनाया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ उठ रहे छात्र – नौजवानों कि आंदोलन को इंद्रा कि तानाशाही के.
तरह हीं मोदी सरकार हजारों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहे हैं. देश के अंदर अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया. विरोध की हर आवाज को दमन के जरिए दबाने कि कोशिश की जा रही है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे – दिवाकर कुमार, लखिंदर कुमार, सोनू कुमार ,अमरेश कुमार, देवेंदर कुमार, तुषार, सहित दर्जनों छात्र नौजवान शामिल थे.