


नारायणपुर : प्रखंड के जीएन बाँध जो कि मघुरापुर से अगुवानी जाती है. पिछले साल नारायणपुर व खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र पर भमड़ा के पास गंगा का पानी रिसाव होने के कारण प्रशासन स्तर पर इस बार पहले से ही कमर कस लिया गया है. और बाँध के बगल में जियो बैग देकर बाँध का मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया.पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि रणधीर कुमार मंडल ने बताया कि प्रशासन स्तर पर जो काम हो रहा सराहनीय है .लेकिन काम में और तेजी की आवश्यकता है.

