भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर के तिलकामांझी स्थिति एक विवाह भवन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पखवाड़ा के अवसर पर आपातकाल काला दिवस पर परिचर्चा सहित जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जेपी सेनानियों ने पहले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जयप्रकाश नारायण के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी वही मंत्री ने जेपी आंदोलन में शिरकत करने वाले सेनानियों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान आपातकाल को लेकर चर्चा की गई और उस समय किस तरह की परेशानियों से लोगों को गुजरना पड़ा था इसकी चर्चा की गई। कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ साथ जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम के दौरान काफी कुर्सियां खाली नजर आई।