प्रखंड के स्थानीय नाथ बाबा मंदिर साहपुर में परिधि द्वारा नाट्य प्रस्तुति “टोटी वाला पानी ” का हुआ ।नाटक का निर्देशन और नाट्यांकन उदय द्वारा किया गया है।डिजाइन्ड और निर्देशित नाटक ” टोटी वाला पानी ” की प्रस्तुति परिधि की ओर से किया गया। यह नाटक एक कोलाज है जिसमें गीत योजक के रूप में इस्तेमाल किया गया है। नाटक दर्शकों से संवाद करता है। गीत , ह्यूमेन साउंड और कम्पोजिशन के जरिये नाटक प्रभावोत्पादक हुआ है ,जो कहता है कि आर्सेनिक एक स्लो पॉइजन है जो रंगहीन ,गंधहीन और स्वादहीन होता है।
आर्सेनिक का पता प्रयोगशाला में जांच कर ही पता लगाया जा सकता है । आर्सेनिकयुक्त पानी पीने से आर्सेनिकोसिस नाम की बीमारी होती है।आर्सेनिकोसिस कई बीमारियों का समूह है।आर्सेनिकयुक्त पानी पीने से हाथ पांव और चमड़ी में गांठ हो जाता है , जो बाद में कैंसर में परिणत हो जाता है। इसके प्रयोग से मधुमेह , हर्ट अटैक ,लिवर की खराबी आदि की संभावना बढ़ जाती है । टोटी वाला पानी नाटक आम लोगों से आग्रह करता है कि सरकार ने आर्सेनिक मुक्त पानी का जो प्लांट लगाया है ,वे इसका ही पानी पिएं और खाना पकाने में उपयोग करें
यह नाटक जल पंचायत बनाकर पानी और प्लान्ट पर जन स्वामित्व की बात भी करता है । इस नाटक में संगीत संयोजन और गीत विनय भारती का था । नाटक में भूमिका अदा कर रहे कलाकार कोमल ,अजय ,इकराम हुसैन शाद , दुर्गा , राजू ,दीप प्रिया और सुनील मंडल ने प्रस्तुति में अति सम्प्रेषणीय बना दिया
परिधि इस नाटक की प्रस्तुति उन बासठ गांव में करेगी जहां पिछले दो वर्षों से आर्सेनिक को केंद्र में रखकर काम किया जा रहा है।
इन गांवों में पानी की जांच परिधि द्वारा किया गया है।आर्सेनिक प्रभावित गांवों के जिन लोगों का नाखून और बाल जांच के लिये महावीर कैंसर संस्थान भेजा गया है ,इस दरम्यान उस रिपोर्ट को भी बांटा जायगा। मौके पर रंजीत मंडल , नेहरू युवा केन्द्र के मधुर मिलन नायक , अंगद कुमार , मन्ती देवी ,रंजो देवी झनकिया देवी ने फीड बैक दिया । मौके पर सार्थक भरत , अभिषेक , शशि कुमार , रणजीत मंडल और चंदा देवी मौजूद थी।