लोकमानपुर में कटाव के मुहाने पर अंबेडकर चौपाल
कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. कटाव की विभीषिका से जूझ रहे विस्थापित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को विवश है. कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से सिहकुंड और लोकमानपुर में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि अब लोगों को लगने लगा है कि अब उसका आशियाना नहीं बच सकता. कई लोग अपने अपने घरों को तोड़ कर खुद हटा रहे हैं.
कोसी कटाव की विभीषिका से जूझ रहे लोग परेशान और त्रस्त है. ग्रामीणों का कहना है कि विपत्ति की इस घड़ी में हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.लोकमानपुर में फ्लड फाइटिंग से तत्कालिक काम किया जा रहा है जो कटाव रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है.वहीँ सिहकुंड में कटाव की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए अब तक कोई मुकम्मल प्रयास नहीं किया गया है.
सिहकुंड में कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. तकरीबन आधा दर्जन लोगों का घर कटाव के मुहाने पर है. शंभू राय, मुकेश राय समेत कई लोगों का घर कटकर कोसी में समा गया.बाढ़ संघर्षात्मक बल की ओर से सुचारू रूप से काम नहीं हो रहा है.लोकमानपुर सिहकुंड के ग्रामीणों का कहना है कि शिव कुंड में अब तक बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका है. केवल कटाव कार्य को प्रदर्शित करने के लिए कुछ बोरियों में बालू भरकर रख दिया गया है.
लोकमानपुर में कटाव के मुहाने पर अंबेडकर चौपाल
लोकमानपुर में भीषण कटाव होने से कटाव का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि अंबेडकर चौपाल कटाव की जद में आ गया है. अविलंब युद्ध स्तर पर कटाव को रोकने का मुकम्मल प्रयास नहीं किया गया तो जल्द ही अंबेडकर चौपाल ध्वस्त होकर कोसी में समा जाएगा.
ग्रामीणों ने सुरक्षा की लगाई गुहार
लोकमानपुर और सिहकुंड के ग्रामीणों ने स्थानीय और जिला प्रशासन से कटाव रोकने की गुहार लगाई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि कटाव का स्थल निरीक्षण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट की जाएगी. कटाव से जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद दिया जाएगा.