विदाई सम्मान समारोह में सम्मानित शिक्षक
खरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय ध्रुवगंज में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव ने किया वही कार्यक्रम का संचालन जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार के द्वारा किया गया. ग्रामीणों और शिक्षकों ने सेवाकाल समापन होने पर राम शोषित कुमार यादव भावभीनी विदाई दी.
विदाई सह सम्मान समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि राम शोषित बाबू एक सच्चे इंसान हैं जिन्होंने शिक्षक बनने के बाद समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया.
शिक्षक ही वह सामाजिक प्राणी है जिसके बिना सामाजिक विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने कहा कि आज की परिस्थिति में यदि शिक्षक बगैर दाग लगे सेवानिवृत्त होते हैं तो उनकी उपलब्धि मानी जाती है. आज शिक्षक कई समस्याओं से त्रस्त हैं. शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलता हैं जिसके कारण शिक्षक एवं उनके परिवार समस्याओं से ग्रसित रहते हैं. शिक्षक के परिवार के सदस्य यदि बीमार पड़ते हैं तो आर्थिक अभाव के चलते शिक्षक लाचार व
बेबस हो जाते हैं.
मध्याह्न भोजन के चलते शिक्षक कई समस्याओं से ग्रसित रहते हैं यदि सरकार को सही में शिक्षा को धरातल पर लानी है सामाजिक समरसता कायम करनी है तो शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए ताकि शिक्षक पूरी तत्परता के साथ पूरी लगन के साथ मेहनत करके बच्चों को शिक्षा दे सके.
इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य विभाकर कुमार यादवेश ने इनके साथ बिताए गए पल को याद करते हुए कहा कि राम शोषित बाबु एक कर्मठ एवं उर्जावान शिक्षक है जिनके चलते ये कम ही समय में किसी भी छात्र,अभिभावक एवं शिक्षकों का दिल जीत लेते हैं.
विधालय में इनका कि्याकलाप प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है.इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बरीय उपाध्यक्ष प्रभास कुमार,उप प्रधान सचिव मुकेश आनंद,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार यादवेश विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार राय ,सुभाष गुप्ता मनोज कुमार ,कैलाश कुंवर, विवेकानंद झा ,हेमंत मिश्रा ,विवेक रंजन कृष्ण ,राजीव कुमार मिश्रा, विश्वनाथ, आलोक कुमार ,आसिफ अली ,अनिल कुमार ,अमरेश कुमार,संगीता कुमारी , कुमारी नूतन भारती ,आभा रानी ,अजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार, खगेश कुमार मंडल सहीत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे मौजूद थे.