नवगछिया के रंगरा प्रखंड में सच्ची घटना आज घटी है करारी तिनतांगा मध्य विद्यालय में जहरीला खाना खिलाने से तकरीबन 50 से 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। सभी बच्चों को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रंगरा समुदाय को उप स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।
लेकिन सरकार से सवाल करना चाहता हूं कि आप मीडिया को किसी भी स्कूल में खबर कवरेज करने से मना करते हैं लेकिन आज की घटना से यह पता चल रहा है कि क्या हाल है विद्यालय में किस तरह से शिक्षा से लेकर के मिड डे मील खिलाने में भी लापरवाही की जा रही है जिसके कारण 50 से 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं मध्य विद्यालय झल्लू दास टोला के प्रधानाचार्य रामअवतार पासवान किस प्रकार से लापरवाही कर रही है। देखने की बात यह है कि ऐसी प्रधानाचार्य पर कारवाई कब तक होगी।