खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित श्री श्री 108 राधा कृष्ण ठाकुरबारी से बीते 17 अगस्त को दिन के उजाले में गांजा तस्कर अजय कुमार झा अपने अपराधिक गुर्गों और अज्ञात पुलिसकर्मियों के साथ दो चार चक्का वाहन लेकर ठाकुरबारी परिसर में प्रवेश किया और जबरिया ठाकुर बारी मंदिर मरम्मती के लिए रखे शीशम के 17 सिल्लियों की चोरी करने के मामले में खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने मंगलवार को सिल्ली चोरी करने के जुर्म में आरोपी तुलसीपुर निवासी गाजा तस्कर अजय झा के विरुद्ध चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
दर्ज प्राथमिकी में तुलसीपुर राधा कृष्ण ठाकुरबारी मंदिर के ट्रस्टी तुलसीपुर निवासी विजय कुमार झा ने बताया है कि मंदिर परिसर से सिल्ली चोरी करने के मामले में आरोपित अजय झा गाजा की तस्करी करता है गांजा तस्करी के मामले में अजय झा का पुत्र 20 वर्ष का सजायाफ्ता है.
आरोपित अजय झा बचपन से अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. आरोपित अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और पुलिस कर्मियों को सांठगांठ में लेकर बीते 17 अगस्त को ठाकुरबारी में रखें शीशम की लकड़ी यों की चोरी कर ली लकड़ी चोरी करने में जिन गाड़ियों का उपयोग किया गया उसका गाड़ी स्कॉर्पियो नंबर बीआरओ जीपीडी 4289और मैजिक गाड़ी नंबर बी आर 10जी4203 है.
सूचक विजय कुमार झा का कहना है कि चोरी के मामले में आरोपित अजय झा ने ढोरिया दादपुर मौजा में अवस्थित तकरीबन 4 एकड़ जमीन पर बीते 4 साल से असलहो के बूते अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं जिससे ठाकुरबारी मंदिर ट्रस्ट को तकरीबन तकरीबन ₹200000 सालाना की क्षति हो रही है जिससे ठाकुर बारी मंदिर व्यवस्थापन में ट्रस्टी को भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस बाबत ठाकुरबारी ट्रस्टी ने पूर्व में खरीक थाना में आवेदन दिया लेकिन आज तक जमीन आरोपित के अवैध दखल कब्जे से मुक्त नहीं हुई इस संदर्भ में ट्रस्टी विजय कुमार झा ने नवगछिया एसपी समेत अन्य वरी पुलिस पदाधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तुलसीपुर ठाकुरबारी मंदिर से शीशम की17 सिल्ली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है चोरी मामले में आरोपित बख्शे नहीं जाएंगे.