4 वर्षों से ढोलबज्जा थाना चौक से महादलित टोला तक वर्षा का पानी जमा होने के कारण राहगीरों और छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2016-17 में सांसद निधि से ढोलबज्जा के थाना चौक से महादलित टोला होते हुए गांधी चौक तक नाले का निर्माण करवाया गया था। लेकिन पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है। नाले के पानी के साथ बारिश का पानी ढोलबज्जा बाजार से बहता हुआ महादलित टोला से थाना चौक तक सड़क पर जमा रहता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसी सड़क के दोनों किनारे ढोलबज्जा थाना, यूको बैंक, मध्य विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र सहित दो निजी विद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। जिससे कि यहां की बड़ी आबादी को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड के अधिकारियों तक इसके स्थायी समाधान की गुहार लगाई लेकिन अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका है। स्थानीय कुमार रामानंद सागर, वरुण कुमार ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यहां के छोटे-छोटे स्कूली छात्र छात्राओं को भुगतनी पड़ती है। कई दिनों तक पानी जमा रहने के कारण पानी से दुर्गंध भी आती है लेकिन फिर भी स्कूली छात्र-छात्राएं उसी गंदी पानी होकर स्कूल जाते हैं।
जिससे उनके बीमार होने का डर हमेशा लगा रहता है। प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि कई बार हमलोगों संबंधित पदाधिकारियों तक इस विषय को रखा है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारणवश इसका कोई ठोस उपाय नहीं निकल सका है। अब जिलाधिकारी के पास इस मुद्दे को रखा जाएगा ताकि इसका स्थायी समाधान निकल सके।स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार रंजन कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, रंजन मंडल, शंभू कुमार सहित दर्जनों लोग शासन-प्रशासन से अविलंब इसके समाधान की मांग कर रहे हैं।