नवगछिया – पूरे देश में शुरू हो रहे 112 नंबर की सेवा के लिए नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. श्री पांडेय ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है और यह गृह मंत्रालय द्वारा संचालित है. इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को अगर किसी भी तरह की समस्या होगी तो वह 112 कॉल करेंगे और पुलिस उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन करेगी.
उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जिले को तीन वाहन दिया गया है जो जीपीएस, एमडीटी और टैब से लैस रहेगा. डीएसपी मुख्यालय ने कहा कि चालक के रूप में आर्मी से रिकॉर्ड जवानों को दिया गया है जो पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं. नवगछिया में तीन जगहों पर 3 शिप्टों में वाहन मौजूद रहेंगे. ये वाहन वैशाली चौक, मकनपुर चौक और जीरो माइल में उपलब्ध रहेंगे.
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि कुल 27 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. जबकि नवगछिया में इस सेवा का उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा. मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि इस सेवा से लोगों को काफी सहूलियत होगी किसी भी तरह की समस्या होने पर वे पूरे देश में कहीं भी 112 पर कॉल कर अपनी समस्या का निदान करवा सकेंगे.