बिहपुर – बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर ) बिहपुर से फूलोत के बीच पुल सह सड़क का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा हैं.इसी कड़ी में हरिओ गांव के समीप त्रिमुहान कोसी घाट और एन एच 31के बीच छह लेन टोल प्लाजा का निर्माण होगा।वही टोला प्लाजा निर्माण के बीच में ही गुम्मा शाह अलेह हीरहमा का मजार आ रहा हैं.इस मजार को हटाने को लेकर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ,एसडीपीओ दिलीप कुमार व प्रभारी सीओ रोहित कुमार और कमिटी के लोगों से लंबी बातचीत हुई.
कमिटी की ओर से कहा गया मजार अपने जगह से नही हटाया जा सकता हैं.मजार को यथावत अपने स्थान पर रखते हुये टोल प्लाजा और सड़क का निर्माण किया जाय.इस एसडीओ श्री पाल ने कमिटी के सदस्यों को मजार को दूसरे जगह शिफ्ट कराने की भी बात कहीं गई। लेकिन कमिटी को लोग मानने को तैयार नही दिखे.वही एसडीओ को एफकॉनस कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर बी के झा ने नक्शा दिखाकर विस्तृत जानकारी दिया।जो गुम्मा शाह मजार निर्माण के बीचोबीच आ रहा हैं।
वही एसडीओ श्री पाल ने बताया मजार हटाने को लेकर कमिटी के सदस्यों से खुशनुमा माहौल में कई बिंदुओं पर बातचीत हुई हैं.कुछ बिंदुओं पर बात बनी हैं. पुनः एक सप्ताह बाद बातचीत होगी और हल निकाला जाएगा।वही इस मौके पर जिप सदस्य मोइन राइन ,जिप प्रतिनिधि चंदन कुंवर ,उपप्रमुख एनामुल ,मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह समेत कमिटी के मोहम्मद इरफान आलम ,मास्टर अयूब , बिहपुर खानकाह के नायब सज्ज्दानशी मौलाना सब्बर अली खान फ़रीदी ,मोहम्मद अरशद अली समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.