


खरीक – खरीक प्रखंड के काजी कोरैया में पंचायत समिति को से सीढ़ी घाट निर्माण करने के लिए शुक्रवार को विधिवत शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद बुलो मंडल खरीक दक्षिण जिला पार्षद सदस्या, पियुश कुमारी, जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि विजय मंडल, प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव समेत सभी पंचायत समिति सदस्य औरास थाने ग्रामीण मौजूद थे.
