कई समाज की महिला उद्यमियों द्वारा लगाया जाएगा इस मानसून मेला में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी साथ ही करेंगी अपने बनाए सामानों की बिक्री
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना भागलपुर शहर की एक महत्वपूर्ण सेवा संस्थान है, जोकि भागलपुर में विगत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में कई तरह के सेवा कार्य करती चली आ रही है। बताते चलें कि आगामी 4 जुलाई एवं 5 जुलाई को लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना संस्थान के द्वारा बहुद्देशीय मानसून मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भागलपुर शहर के विभिन्न समाज की महिला उद्यमियों द्वारा बनाए अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही साथ अपने उत्पादों की बिक्री भी करेंगी। मानसून फेस्ट में लडडू गोपाल ड्रेस, लक्मे कॉस्मेटिक, बेडशीट ,फैंसी राखी, गिफ्ट, बेकरी का सामान, फुटवियर, सूट दुपट्टा ,चटपटी चाट, मिठाई, मसालेदार मुड़ी, गोलगप्पे, आइसक्रीम का स्टोर लगेगा। यह मानसून फेस्ट भागलपुर के टिबरेबाल एसी भवन में 4 जुलाई व 5 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।
दो दिवसीय यह कार्यक्रम थीम बेस्ड है, जिसमें 4 जुलाई ( सोमवार) को ब्लू ड्रेस एवं 5 जुलाई (मंगलवार) को ग्रीन ड्रेस के थीम पर यह कार्यक्रम किया जाएगा।आज के प्रेस वार्ता में लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की प्रेसिडेंट लायन रश्मि अग्रवाल, सचिव लायन पल्लवी सिंघानिया, ट्रेजरर लायन रेनू बेजवानी , कोणवेनर के रूप में सारिका खेत्रीवाल, सारीका जैन, सीला जयसवाल, बबीता गुप्ता, मीना चौधरी के अलावे संस्थान की सभी सदस्या मौजूद थीं।