भागलपुर: खरीक प्रखंड की भवनपुरा और चोरहर पंचायत के बीच कोसी नदी पर बने पक्का पुल और उसके संपर्क पथ में भीषण कटाव शुरू हो गया है। यह पुल भवनपुरा, मैरचा, रतनपुरा सहित कई गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ता है। पुल के अप एवं डाउन स्ट्रीम में सौ मीटर में कटाव हो रहा है। सूचना पर मुखिया विनीत कुमार सिंह समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फिलहाल, मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर से कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ तो पहुंच पथ टूट जाएगा, जिसके बाद पुल के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगेगा। भवनपुरा और चोरहर पंचायत तबाह हो जाएगी। दस हजार से अधिक परिवार बेघर हो जाएंगे।
2016 में 24 करोड़ की लागत से बना है पुल
2016 में 24 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हुआ है। तब निर्माण स्थल पर पुल निर्माण निगम के द्वारा एक भवन बनाया गया था, जिसे पंचायत के सामूहिक कार्य के लिए छोड़ दिया था। मकान का आधा हिस्सा कोसी नदी में समा चुका है।