5
(1)


गोपगुट का किया गया चुनाव

नारायणपुर:बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल नारायणपुर का द्वितीय शिक्षक सम्मेलन शनिवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में नवगछिया अनुमंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार ने किया।सम्मेलन के खुला सत्र का उदघाटन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने किया।साथ ही प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने किया।मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख अशोक कुमार यादव सहित अखिलेश कुमार यादव,पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,जयकिशोर सिंह,प्रमंडलीय सचिव सह एसटी एफ आई कार्यकारिणी सदस्य ब्रजराज चौधरी, एनएफडब्ल्यूटी के.

जिला अध्यक्षा नंदनी कुमारी,जिला सचिव बिजली कुमारी,मीडिया प्रभारी पुनिता कुमारी,जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक, सोमेश्वर प्रसाद यादव,पंकज कुमार शर्मा,जिला उपाध्यक्ष,चितरंजन प्रसाद सिंह,श्याम रविदास,नरेंद्र कुमार ,कहलगाँव अनुमंडल सचिव अजय सिंह यादव,नवगछिया के अध्यक्ष रामकिशोर राय, कोषाध्यक्ष संजय शरण,जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू, कहलगाँव के अंचल सचिव बिहारी यादव,बिहपुर से त्रिपुरारी चौधरी ,इस्माईलपुर के सह संयोजक पंचानन सिंह,रंगरा से नवीन कुमार यादव के साथ प्रखंड से सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।सम्मेलन का चुनाव पर्यवेक्षक सोमेश्वर प्रसाद यादव एवम चुनाव पदाधिकारी अनिल कुमार दीपक को बनाया गया।सम्मेलन में आगामी सम्मेलन तक के लिए चुनाव हुआ।सर्वसम्मति से नई अंचल कमिटी के लिए निर्वाचित हुए शिक्षक नेता में
अध्यक्ष ज्योति कुमार,


उपाध्यक्ष
मु सज्जाद,
ब्रजेश कुमार,
लीना कुमारी,
राकेश कुमार रौशन,
प्रमोद कुमार रजक व
अंचल सचिव
मनोज कुमार सिंह,
संयुक्त सचिव
दिलीप कुमार यादव,
मु रहमान मंसूरी,
रजनीश कुमार,
कृष्ण कुमार,
कुमारी मोहिनी पार्वती व
कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,
अंकेक्षक प्रकाश सान्याल,
संगठन प्रभारी चंदन कुमार व
जिला प्रतिनिधि अमित कुमार,
रामचन्द्र झा,चाँदनी कुमारी,
विनोद प्रसाद यादव,
फुलेश्वर प्रसाद,
जितेंद्र कुमार सिंह,
रीना कुमारी,
निधि कुमारी,
मु एनामुल,
पंकज कुमार,
मु रमत उल्लास अंसारी,
मनोज कुमार,
सुनील कुमार यादव,
राज्य प्रतिनिधि मिथलेश कुमार,
सुशील प्रसाद साह,
राजीव रंजन,
मुकेश पासवान,
चंदन कुमार,
शशिशेखर गुप्ता,
राष्ट्रीय महिला शिक्षक फ्रंट
अध्यक्ष बेबी कुमारी,
उपाध्यक्ष
शाइस्ता जहाँ,
शिल्पी कुमारी,
शोभनी कुमारी,
स्वीटी झा,
सचिव प्रीति कुमारी,
संयुक्त सचिव
शबनम आरा,
चांदनी कुमारी,
सरिता कुमारी,
नीतू कुमारी झा,
किरण कुमारी,
कोषाध्यक्ष
नीतू कुमारी,
अंकेक्षक सोनी कुमारी
मीडिया प्रभारी गुंजन कुमारी,
संगठन प्रभारी
कुमारी अर्चना वर्मा निर्वाचित हुए।सम्मेलन में निम्न प्रस्ताव पारित किया गया।


समान काम समान काम दिया जाय।पुरानी पेंशन लागू किया जाय सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण।प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नत्ति।बकाया वेतन भुगतान।
शिक्षकों की स्थानीय समस्या का समाधान।अफसरशाही पर लगाम। नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान
प्रोन्नत्ति,स्थानांतरण
समय पर वेतन भुगतान आदि का मांग सरकार से किया गया।चुनाव में चुनाव पर्यवेक्षक सोमेश्वर प्रसाद यादव पदाधिकारी
अनिल कुमार दीपक थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: