बिहपुर के खानका ए आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कौनेेेन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने रविवार को बताया कि हजरत इब्राहिम अलैह सलाम की सुननत को बरकरार रखने के लिए दुनिया भर के मुसलमान प्रत्येक वर्ष इस्लामी तरीख की 10 जिलहिजजा को को बकरा दुममा की कुरबानी देते हैं .
इसे ईद उल अजहा बकरीद भी कहते है.इसबार बकरीद 10 जुलाई को मनेगा. सज्जादानशीं ने बताया कि कुरबानी का पर्व एक यादगार घटना से जुडा हुआ है. यह घटना रबबेकायनात के आगे समपरण उसकी मुहब्बत में अपना सब कुछ कुरबान कर देने का है. जो हजरत इब्राहिम अलैह सलाम को खाव मे अल्लाह का हुक्म हुआ कि अपनी पयारी चीज को अल्लाह के लिए कुरबान करें.यह अल्लाह का एक इम्तिहान था.