- रविवार को पक्का घर के ध्वस्त हो कर जल विलीन होने का सामने आया वीडियो
नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी के तटवर्ती इलाके के लोगों के लिये विगत चार दिनों से कोसी नदी काल बनी हुई है. चार दिनों में 12 लोगों के कंक्रीट से बने पक्का घर बह गए. जबकि रविवार को भी तीन घरों के ध्वस्त हो जाने की बात कही जा रही है. पक्का घरों के ध्वस्त होने का एक वीडियो रविवार को सोसल मीडिया में वायरल भी था. यहां पर कोसी की रफ्तार इतनी तीव्र है कि बचाव कार्य का कोई असर नहीं हो रहा है. ग्रामीणों के पास यहां पर सिर्फ कोसी की रौद्र लीला देखने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विगत चार दिनों में मो सिद्दकी, मो मोकर्र्म, मो सकील, मो मोजिम, अनसार, सजीम, शाहबुद्दीन, बबन, मारूफ, मुन्ना और अमीन के घट कोसी में बह गए जबकि मो नेजाम, मो नेहाल, मो मोती, मो असहाब, साबिर, नजीर, वजीर, इरफान, दाउद, तसीम, कबीर, मुस्ताख, मतीन के घर कटाव के मुहाने पर है. अगर कोसी कटाव की रफ्तार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो अगले 24 घंटे में इनलोगों के घर भी जल विलीन हो जाएंगे. कटाव स्थल पर दिन रात बचाव कार्य की व्यवास्था की गयी है. जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी लगातार गांव की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.