भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला उदघाटन कि तैयारी को लेकर एसडीओ धन्नजय कुमार,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संयुक्त रूप से जहाज घाट पहुचकर उद्घाटन स्थल का निरक्षण कर जायजा लेते हुये उद्घाटन स्थल नमामि गंगे के घाट के चार दिवारी के पास कोई भी दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिये ।
साथ ही अजगैबीनाथ गंगा घाट का भी निरक्षण कर जायजा लेते हुये बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारी को गंगा घाट कि व्यवस्था दुरुस्त करने कि बात कही साथ ही सभी दुकानदारों को गंगा के किनारे दुकान नहीं लगाने के निर्देश देते हुए अजगैबीनाथ मंदिर गंगा घाट रोड के दक्षिण क्षेत्र मे दुकान लगाने का निर्देश दिये ।इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार ने मीडिया को बताया कि श्रावणी मेला उदघाटन कि तैयारी जोर शोर कि जा रही हैं।
बाहर से आनेवाले कांवडियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दुकानदार को गंगा घाट के किनारे दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिये गए है।श्रावणी मेला उदघाटन के सवाल पर कहा कि बहुत जल्द आप लोगों बता दिया जाएगा।डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने कहा कि जो डेंजर जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारी कि जा रही हैं।गंगा घाट मे सभी दुकानदारों को हिदायत दिये गए हैं।सभी को गंगा किनारे कोई भी दुकान नहीं लगाने का निर्देश देते हुये कच्ची कांवडिया पथ का निरक्षण किये।इस दौरान विभाग के कई अधिकारी एंव कर्मचारी मौजुद थे।