नारायणपुर : पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के उद्देश्य से नेशनल मुवमेंट आँफ ओलड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) भागलपुर जिला इकाई द्वारा पेंशनर भवन, भागलपुर में जिले मे कार्यरत कर्मचारी/ शिक्षकों जिसमें मुख्य रूप में बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के सहयोग से 34540 अंतर्गत शिक्षक, सहायक शिक्षक, नियोजित शिक्षकगण, रेलवे कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कर्मीगण तथा जिला डीआईईटी के.
लेक्चरर तथा अन्य विभागों के कर्मी शामिल हुए. एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष – श्री ब्रजेश कुमार, जिला सचिव – शशि कांत शशि एवं जिला उपाध्यक्ष – डॉ रूची कुमारी ने एनपीएस में खामियों के कारण सभी को संगठित होकर ओल्ड पेंशन स्क्रीम के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. मौके पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एनएमओपीएस के नेतृत्व में ओल्ड पेंशन स्क्रीम पाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया साथ ही 24.07.2022 को एनएमओपीएस की अगली बैठक मे संगठन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया.