नवगछिया – रविवार को देर शाम तेतरी के एक कबारी गोदाम में काम करने वाले मजदूर तीनटेंगा निवासी संदेहास्पद स्थिति में घायल हुए विजय पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. सोमवार सुबह परिजन शव के साथ नवगछिया थाना पहुंच गए और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर आक्रोश भी व्यक्त किया.
जबकि दोपहर बाद तक मृतक विजय पासवान का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी मिली है कि रविवार को देर शाम घायल होने के बाद विजय पासवान को इलाज के लिनवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि इलाज के क्रम में विजय पासवान की मौत हो गयी.
जबकि मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि विजय की मौत किसी हादसे में नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने कबारी गोदाम के मालिक चंदन नाम के व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने
इस तरह की जानकारी पुलिस को भी दी है. नवगछिया थनाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरतभूषण ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है.