5
(1)

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

  • पुलिस ने हत्या के नामजद युवक को दबोचा

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर 5 गौरीपुर में सोमवार की रात करीब 12 बजे दबंग युवक द्वारा 70 वर्षीय वृद्धा महिला सुधा देवी की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार गांव के दबंग युवक रंजन मंडल ने मृतक महिला के नेत्रहीन पुत्र पंकज शर्मा से 500 रुपया नशा करने / गुटखा खाने को मांगा। इस पर पंकज ने कहा हम कहां से पैसा देंगेहम तो भीख मांग कर खाते हैं.इतनी बात पर रंजन मंडल ने नेत्रहीन पंकज का लाठी छीन कर पीटना शुरू कर दिया. पंकज का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया.वही हल्ला सुनकर नेत्रहीन पंकज मां सुधा देवी (70 वर्ष ) घर से निकली और सरपंच को सूचना देने गई।वही लौटने के दौरान रंजन मंडल उसी लाठी से सुधा देवी को तबतक पीटता रहा.

जबतक वह मर नही गई.महिला को पीटने के दौरान रंजन का परिवार तमाशबीन बना रहा.किसी ने बचाने का प्रयास नही किया.उसके बाद रंजन मंडल फरार हो गया.वही रंजन के भाई कुंदन मंडल ने महिला के शव को घर पहुंचा दिया.उसके बाद दंबग युवक रंजन मंडल गांव में घूमता रहा।मृतक महिला की बहू ममता देवी ने पुलिस को बताया एक माह पूर्व रंजन मंडल ने घर में घुसकर हमारी छोटी गोतनी को पीटा था।

सुबह पंच बबलू शर्मा व अन्य परिजनों ने घायल नेत्रहीन पंकज को इलाज को बिहपुर सीएचसी लाया और पुलिस को सूचना दिया.सुचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया इस मामले में परिजनों की ओर आवेदन अभी नही मिल हैं.लेकिन पुलिस हर एंगल पर पड़ताल कर रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी रंजन मंडल को गिरफ्तार भी कर लिया हैं.

परिजन रो -रो कर बेहाल

प्रतिनिधि बिहपुर – मृतक महिला सुधा देवी की हत्या के परिजन डरे सहमे हैं और रो- रो कर बेहाल हैं.महिला का दो पुत्र मंटूशर्मा और धीरज शर्मा हरियाणा में मजदूरी करता हैं.तीसरा नेत्रहीन पुत्र पंकज ट्रेन में भीख मांगकर गुजारा करता हैं। बहू ममता देवी ,चचेरी बहू अमिता देवी ,पंच बबलू शर्मा आदि का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: