विगत एक सप्ताह से रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में जारी कटाव में अब तक 25 परिवार बेघर हो गए हैं. इनमें अधिकांश लोगों का पक्का घर था. मंगलवार को भी गांव में कटाव की रफ्तार जस की तस रही. जल संसाधन विभाग द्वारा यहां पर दिन रात बचाव कार्य किया जा रहा है लेकिन कटाव के रफ्तार में किसी भी तरह की कमी नहीं आ रही है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि नदी का रुख अब गांव की मुख्य सड़क की ओर हो गया है. मंगलवार को 30 फीट लंबाई में सड़क का कटान हो गया था.
ग्रामीणों इस्तेखार आलम, पूर्व सरपंच मो अब्दुल ने बताया कि बेघर हो गए लोगों की स्थिति ठीक नहीं है. यहां पर अब प्रशासन को राहत शिविर स्थापित करने की जरूरत है. बेघर हुए घरों के बच्चे बीमार पड़ने लगे है. इधर स्थल पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अभियंता ने कहा कि कोसी का रूख पूरी तरह से वैसी की ओर शिप्त हो गया है. ऐसी स्थिति में वे लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि तीव्र कोसी कटाव पर अंकुश लगाया जाय. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार भी गांव की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.