तिलकामांझी के स्कॉर्पियो चालक अवधेश मंडल की गोली मारकर हत्या मामले में नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज ने बुधवार को मामले की जांच की. इस अवसर पर एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया.
मृतक के पिता ने एसपी से की फरियाद
मृतक स्कार्पियो चालक के पिता तिलकामांझी निवासी रामु मंडल ने
पुत्र के कातिलों की अविलंब गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई.
एसपी ने मृतक के पिता को हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाया. मृतक के पिता रामू मंडल ने पुलिस को बताया कि उस दिन वह मालिक के रिश्तेदार को सहरसा पहुंचाने गया था. देर रात तक पुत्र जब वापस नहीं लौटा तो मालिक को पुत्र अवधेश के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया था.लेकिन स्कॉर्पियो मालिक आशीष कुमार पाठक ने उसे बरगलाया और सही जानकारी नहीं दिया.
स्वयं स्कॉर्पियो मालिक आशीष कुमार पाठक पुलिस के सामने नहीं आया. स्कॉर्पियो मालिक का पुलिस के सामने नहीं आना घटना के संदर्भ में संदेह को बढ़ाता है. पुलिस को भी गाड़ी मालिक द्वारा मोबाइल से दी गई जानकारी में संदेह परिलक्षित होता है. हत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस गाड़ी मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. गाड़ी मालिक एक गाड़ी चलाने के लिए चार ड्राइवर रखा है. पुलिस उन सभी ड्राइवरों से संपर्क कर पूछताछ कर करने का प्रयास कर रही है.