



- पीड़ितों परिवारों की संख्या 33 के करीब पहुंची
नवगछिया के रंगरा प्रखंड के कोसी तटवर्ती गांव जहांगीरपुर वैसी में कोसी का तांडव बदस्तूर जारी है. बुधवार को भी दो घरों के जल विलीन हो जाने की सूचना है. मो दाऊद और निहाल के घर कोसी नदी के गर्त में देखते ही देखते समा गया. जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल है. करीब सौ मीटर तक कोसी नदी रोजाना 10 फीट से अधिक कटान कर रही है. बेघर परिवारों की संख्या 33 के करीब हो गयी है जबकि बुधवार को मो मोतालीम, मो कवरुदिन, मो फोदी, मो तबरेज, मो मुसर्फ, मो सलीम, मो रहिस, मो अब्बास, मो शाहजहां, मो कमरान, मो गुफरान, मो इज राम, मो वकील, मो मुस्ताक , मो मतिम, मो मिंटू, मोहम्मद मोजीद ने अपने घरों को तोड़ कर मलवे के साथ सुरक्षित ठिकाने की तलाश में निकल गए हैं.

कुछ परिवारों ने गांव के पास ही बांध पर शरण ली है जहां पेय जल, शौचालय आदि मूल भूत सुविधाओं की किल्लत है. वर्तमान में बड़ी सख्या में लोग या तो अपना घर तोड़ने में व्यस्त हैं या फिर लगातार रोये जा रहे हैं. करीब आठ दिनों से गांव में किसी का तांडव हो रहा है. लगातार लोग बेघर हो रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा राहत कार्य नहीं चलाया गया है और न ही बेघर हुए लोगों के लिये कैम्प की व्यवास्था की गयी है.

बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. पीड़ित प्रशासनिक पदाधिकारियों और सरकार को जम कर कोस रहे हैं. जबकि जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव कार्य जारी है लेकिन बचाव कार्य लोगों के घरों को बचाने में कतई सफल नहीं है. जिस कारण लोग आक्रोशित होते जा रहे हैं. यहां पर बचाव कार्य जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार के देख रेख में चल रहा है जबकि स्थल पर दो कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि वे गुरुवार को कटाव का जायजा लेंगे और पीड़ितों की स्थिति से भी अवगत होंगे.

