मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने जहान्वी चौक से इस्माईलपुर -बिंद टोली तक बांध, स्लूईस गेट व विभिन्न स्परों का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार के साथ किया। निरीक्षण के दौरान स्पर संख्या पांच पर उन्होंने बताया कि बचे हुए कटाव निरोधी कार्यों को पांच दिनों तक पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जहान्वी चौक से इस्माईलपुर के बीच स्लूईस गेट के बचे हुए कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। इस्माईलपुर थाना से बांध की मापी कर मिट्टी भराई कराने का निर्देश सहायक अभियंता व संवेदक को दिया। उन्होंने सैदपुर के ग्रामीण नवीन कुंवर की शिकायत पर स्पर संख्या छह के स्लोप को ठीक करने का निर्देश दिया।
लेकिन वह अभी तक ठीक नहीं किया गया है।साथ स्पर संख्या छह के अप में भी फ्लड फाइटिंग से कार्य निर्देश दिया गया था लेकिन वह भी अभी तक एनसी भी बोचाही के ग्रामीण ने जमीनदारी बांध पर कुछ स्थानों पर ट्रैक्टर के आवागमन हेतु बनाये गये भाग को खाली छोडने की शिकायत के आलोक में उन्होंने संबंधित कनीय अभियंता को तत्काल ठीक कराने को कहा।
मुख्य अभियंता ने तटबंध पर जहां तहां रखे बालू व बालू भरी बोरियों तथा स्परों पर जमा बालू भरी बोरियों को हटाने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता ने बताया कि गंगा नदी में फिलहाल किसी तरह की परेशानी नहीं है। कोसी नदी में कुछ स्थानों पर कटाव हो रहा है।.जहाँगीरपुर बैसी में दो ठेकेदारों द्वारा फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कार्यपालक अभियंता अपने सहयोगियों के साथ कैम्प कर रहे हैं।