भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है। जिसको लेकर सभी विभागों के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है, परन्तु पथ निर्माण विभाग के द्वारा सुल्तानगंज के सड़कों का खानापूर्ति करते हुए पैचिंग वर्क किया जा रहा है। टूटी हुई सड़कों को रिपेयर करने का काम तो हो रहा है परंतु इसकी मजबूती क्या है यह तस्वीर ही जाहिर कर रही है।
कार्य तो तेजी से किया जा रहा है परंतु कार्य की गुणवत्ता में काफी कमी देखी जा रही है। मेले के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। वही आज पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी तैयारियों की समीक्षा के लिए सुल्तानगंज पहुंचे। इसको देखते हुए भी युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है।