दो हजार अतिरिक्त बल के साथ की जाएगी पूरे शहर की मॉनिटरिंग
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। बकरीद पर्व पूरे शहर में शांति व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर आज सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में सुरक्षा के मद्देनजर एक बैठक रखी गई। इस बैठक में तमाम थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
उक्त अवसर पर सिटी एसपी द्वारा बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो के संबंध में विस्तृत तैयारियों के बारे में वार्ता की गई।
सीटी एसपी ने बताया की थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा चुका है।विधि व्यवस्था संधारनार्थ चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियो,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 2000 अतिरिक्त बलों को भी बुलाया जा रहा है ,जिससे शहर में अमन व शांति बनी रहे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी भी रहेगी।