नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक पर कल 8 जुलाई शुक्रवार को ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ होगा । पारिवारिक लोगों के साथ पूजा अर्चना के बाद मौके पर रेस्टोरेंट्स के संचालक प्रभात रंजन ने बताया कि ग्रीन चिली अपने स्वाद के लिए नवगछिया में जाना जाता है पूर्व में भी ग्रीन चिल्ली का एक ब्रांच नवगछिया के बम काली मंदिर के समीप स्थित था । पुनः ग्रीन चिली आधुनिक तकनीकों के साथ मकनपुर चौक के स्टेट बैंक एटीएम के समीप अपना नया ब्रांच शुभारंभ करने जा रहा है ।
इस रेस्टोरेंट में रोल्स, नूडल्स , फ्राईड राईस, चिल्ली पनीर समेत सभी चायनीज फ़ूड उपलब्ध है इसके साथ ही , पराठा और इंडियन फ़ूड पनीर मसाला, चिकन मसाला जैसे अन्य फ़ूड भी उपलब्ध है …मौके पर संचालक श्याम रंजन ने बताया कि पिछले 5 सालों से लगातार उनके ग्रीन चिल्ली का सबसे लोकप्रिय और स्थानीय लोगों को पसंद आने वाला चिकन लॉलीपॉप है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं .
बताते चलें कि NH 31, मकनपुर चौक पर आए दिन कई तरह की दुकानें खुल रही है जिससे चौक का क्षेत्र धीरे-धीरे बाजार की ओर बनता जा रहा है वहीं नवगछिया एनएच 31 मकंदपुर चौक के समीप एक और रेस्टोरेंट खुलने से इलाके में के लोग भी हर्षित हैं .